प्रयागराज के पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन (JPA) के बैनर तले बड़ी संख्या में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों ने सरकार और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की मांग की।कैंडल मार्च में शामिल पत्रकारों का कहना था कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारों की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा सर्वोपरि है। यदि पत्रकार असुरक्षित रहेंगे तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कमजोर हो जाएगा। इस घटना ने प्रदेश के पत्रकार समाज को झकझोर कर रख दिया है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की हत्या न सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या है, बल्कि यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने स्पष्ट कहा “पत्रकारों पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन हर स्तर पर पत्रकारों की आवाज बनेगा और न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।” उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी पत्रकार असुरक्षा और दबाव की स्थिति का सामना न करे। संगठन के प्रवक्ता देवकीनंदन पांडे ने पत्रकार की हत्या को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि यह घटना प्रशासनिक विफलता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सच लिखता है, प्रश्न पूछता है और समाज को जागरूक करने का काम करता है, इसलिए उसकी सुरक्षा बेहद आवश्यक है।कार्यक्रम में संगठन संरक्षक जोगिंदर सिंह खालसा, शिव शंकर मिश्रा, विवेक विश्व पांडे, अशोक यादव, उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष एवं विधि सलाहकार नरसिंह नारायण पांडे सहित प्रदेश एवं जिलों के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व विभिन्न मीडिया संस्थानों के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि यदि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो संगठन आंदोलन को और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाएगा।
लाइव टीवी
लाइव क्रिकट स्कोर
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage
Quick Link
- JAN NEWS BHARAT
- 9557324184
- jannewsbharat@gmail.com




