• best news portal development company in india
  • sanskritiias

हम अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डालेंगे : राहुल गांधी

चरखी दादरी। दिग्गज कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को यहां केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि मोदी ने जवानों को मजदूरों में बदल दिया है लेकिन सरकार में आते ही कांग्रेस इस योजना को कूड़ेदान में फेंक देगी। चरखी दादरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और महिलाओं के खाते में हर माह 8500 रुपए की राशि जमा की जाएगी। राहुल गांधी चरखी दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थन में मतदान की अपील करने पहुंचे। अपने करीब आधे घंटे के संबोधन में वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे। अपने भाषण की शुरुआत में ही राहुल गांधी ने अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल उठाए और कहा कि मोदी सरकार ने इस योजना के नाम पर जवानों को मजदूर बना दिया। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले इस योजना को कूड़ेदान में डालेंगे। मोदी ने 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रू का कर्ज माफ कर दिया। वहीं, किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर मोदी का कहना है कि इससे उनकी (किसान) आदत बिगड़ जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि जितना मोदी सरकार ने अरबपतियों का कर्जा माफ किया है, उतना ही कर्ज कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का माफ करेगी और साथ ही कर्ज माफी कमिशन भी लाया जाएगा।
महिला मतदाताओं को लेकर हुए राहुल गांधी ने कहा कि हर माह प्रत्एक महिला के खाते में 8500 रु डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के प्रत्एक गरीब की सूची बनाई जाएगी और उसे परिवार की महिला को आर्थिक मदद तब तक दी जाएगी जब तक परिवार की आर्थिक हालत सुधर नहीं जाती। कांग्रेस नेता ने पार्टी की सरकार बनने पर आशा वर्करों की तनख्वाह दोगुनी करने, मनरेगा मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए और 30 लाख युवाओं को नौकरी देने तथा ग्रेजुएट युवाओं के खातों में भी हर माह 8500 रुपए डालने संबंधी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों को दोहराया। राहुल गांधी की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा वरिष्ठ नेता किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी पहुंचीं। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस के राव दान सिंह के मुकाबले में भाजपा ने मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह को मैदान में उतारा है। प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

Kapil Kumar
Author: Kapil Kumar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

  • digitalconvey
  • https://buzz4ai.com/
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल