• best news portal development company in india
  • sanskritiias

बिजनौर में पीली बांध जलाशय में नहाने गए युवक की डूबकर मौत

अफजलगढ़। दोस्तों के साथ पीली बांध जलाशय में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने उसके दोस्तों पर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी 24 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र चंचल कुमार बादीगढ़ चौराहे पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान पर कारपेंटर का काम कर रहा था। इस बीच कार सवार उसके पांच दोस्त वहां आए और उसे अपने साथ पीली बांध जलाशय पर ले गए। बताया जाता है कि सभी युवक पीली बांध जलाशय में नहाने लगे। नहाने के दौरान जितेन्द्र कुमार गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों के शोर मचाने पर वहां मौजूद कुछ युवकों ने काफ़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसके दोस्त शव को कार से बादीगढ़ चौराहे पर लाए और एक निजी अस्पताल में रखकर कार सहित फरार हो गए। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन बादीगढ़ चौराहे पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने उसे जसपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भी दिखाया जहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी व सीओ अफजलगढ़ अर्चना सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रवेश देवी, एक वर्षीय पुत्र हर्ष प्रीत उर्फ लड्डू सहित पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गया है। उधर थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Jan News
Author: Jan News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

  • digitalconvey
  • https://buzz4ai.com/
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल