आईपीएल का 11 वा मैच ने LSG VS PBKS इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, लखनऊ में होने वाला है। LSG ने अपना पहला मैच RR के खिलाफ खेला था जिसमें RR 20 रनों से जीत गई थी।
LSG इस वक्त point table में सबसे नीचे है।
बात करें अगर पंजाबी की पंजाबी अब तक दो मैच खेली है जिसमें से वह अब तक एक मैच जीती है पंजाब प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है।
बात करें अगर दोनों की बैटिंग लाइन की तो दोनों ही टीमों की बैटिंग लाइन काफी अच्छी है।
एलर्जी अब तक दो बार प्लेऑफ में जा चुकी है लेकिन एक बार भी फाइनेंस में नहीं पहुंची है वहीं पंजाब टीम 2008 से अब तक एक भी IPL की ट्रॉफी नहीं उठा पाई है।
Pitch Report
यह मैच इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा बात करेंगे तो यह पिच बैट्समैन के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करेगी वहीं बोलेरो को स्पीच का पूरा सपोर्ट रहेगा स्पीच पर बैट्समैन को खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है वही बोलेरो को स्पीच पर ज्यादा जब तुझे नहीं करनी पड़ेगी।
Report of LSG IPL 2024
एसजी टीम 2022 के आईपीएल में पहली बार मैदान में उतरी थी और पहले साल ही आईपीएल के semi finals में पहुंच गई लेकिन फाइनेंस में नहीं पहुंच पाई। LSG ने 2023 आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है लेकिन सेमीफाइनल्स में बाहर हो गई।
इस साल LSG पहले ही मैच हार चुकी है और अपने इस दूसरे मैच को जीतने के लिए भरपूर कोशिश करेगी ताकि वह कम बैक कर सके।
Report of PBKS IPL 2024
पंजाब ने आईपीएल 2024 का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जहां पर पंजाब चार विकेट से जीत गई लेकिन दूसरा मैच पंजाब का आरसीबी के खिलाफ था जहां पर RCB ने मैच 4 विकेट से जीत कर पंजाब को हरा दिया।
