नई दिल्ली (CBSE 12th Maths Syllabus). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 09 मार्च, 2024 को 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की गणित विषय की परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के किसी भी विषय का रिवीजन करने से पहले उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक करना जरूरी है (Maths Class 12 CBSE). सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर कक्षा 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 02 अप्रैल, 2024 को खत्म होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत नंबर आसानी से हासिल किए जा सकते हैं. वहीं, सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स विषय की परीक्षा में पूरे 80 अंक भी बहुत आसानी से स्कोर कर सकते हैं (CBSE Board Marking Scheme). आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई बोर्ड की फाइनल परीक्षा 80 अंकों की होती है.
CBSE 12th Maths Tips: सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ पेपर में किस बात का ख्याल रखें?
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथ्स विषय में अगर पूरे 80 अंक हासिल करना चाहते हैं तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा दें (CBSE 12th Maths Marking Scheme). मैथ विषय में हैंडराइटिंग का खास महत्व नहीं होता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप इस तरफ बिल्कुल ध्यान ही न दें. आप हर अंक को साफ-सुथरे तरीके से लिखें. हर जवाब बहुत स्पष्ट होना चाहिए. न्यूमेरिकल या कोई सवाल हल करते समय किसी भी स्टेप पर ओवरराइटिंग करने से बचना जरूरी है.
CBSE 12th Maths Exam: अपनी तैयारी पर करें भरोसा
सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स विषय देने वाले स्टूडेंट्स को लास्ट मिनट पर बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए. कुछ स्टूडेंट्स सालभर अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं, उन्हें सभी फॉर्मूले भी याद होते हैं लेकिन आखिरी वक्त पर घबराहट की वजह से गलती कर बैठते हैं. कॉन्फिडेंस डगमगाने की स्थिति में आपका पेपर बिगड़ सकता है. अब परीक्षा से एक दिन पहले कुछ भी नया नहीं पढ़ें. आपने अभी तक जो भी पढ़ा है, उसे अच्छी तरह से रिवाइज करें.
CBSE 12th Maths: हर स्टेप पर करें फोकस
आपने सालभर स्कूल में जितने भी होमवर्क या असाइनमेंट अटेंप्ट किए हैं (CBSE 12th Maths Exam Pattern), उन्हें फिर से रिवाइज कर लें. दरअसल, टीचर्स बोर्ड परीक्षा से पहले सभी तरह के ट्रिकी सवाल हल करवाते हैं. जिन सवालों को हल करने में आपसे गलती हुई थी, उन्हें जरूर रिवाइज कर लें. सभी सवाल हल करते समय हर स्टेप का ध्यान रखें. सीबीएसई 12वीं मैथ्स पेपर में स्टेप के हिसाब से मार्क्स दिए जाते हैं. इसलिए कोई भी स्टेप बीच में स्किप न करें.
CBSE 12th Maths: टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के हर विषय में टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें. सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स परीक्षा में समय पर पेपर हल करने पर फोकस करें. किसी भी सवाल को हल करने में बहुत जल्दबाजी न दिखाएं. इससे गलती होने की आशंका बढ़ जाती है. अपनी कॉपी को समय से पहले बंद न करें. अगर पेपर समय से पहले पूरा हो गया है तो उसे अच्छी तरह से रिवाइज कर लें. अगर गलती से पेपर में कुछ छूट गया होगा तो उसे इस दौरान हल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
साड़ी में नजर आई पहली रोबोट टीचर, AI से होगी पढ़ाई, 3 भाषाओं में करती है बात
इन स्टूडेंट्स को मिला एक और मौका, इस तारीख को दें एग्जाम, हो जाएंगे पास
.
Tags: Cbse, CBSE 12th, Maths Exam
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 12:10 IST
