• best news portal development company in india
  • sanskritiias

Opinion: मोदी सरकार के मेट्रो परियोजना का देश और विदेश में बज रहा है डंका, टॉप 3 में भारत

मोदी सरकार के कार्यकाल में मेट्रो नेटवर्क क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और भारतीय मेट्रो रेल नेटवर्क ने कई कीर्तिमान बनाए हैं. मोदी सरकार के आने के बाद मात्र 10 वर्षों में 16 नए शहरों को मेट्रो की सुविधा प्रदान की गई और लगभग 700 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रेल लाइन का निर्माण किया गया है. मेट्रो रेल लाइन नेटवर्क के आंकड़े में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसमें बंगाल में अन्डरवाटर मेट्रो भी शामिल है. लगभग 5 हजार करोड़ की लागत से पश्चिम बंगाल में अन्डरवाटर मेट्रो के निर्माण को पूरा किया गया. इस अन्डरवाटर मेट्रो की विशेषता यह है कि यह मेट्रो लगभग 520 मीटर तक हुगली नदी के भीतर से होकर निकलेगी, जिसमें लगभग 45 सेकंड का समय लगेगा. अन्डरग्राउन्ड मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के 14.6 किलोमीटर में से 10.8 किलोमीटर, हावड़ा मैदान से फूल बगान तक की सुरंग नदी के अंदर है.

पिछले 10 साल में देश में बिछा मेट्रो का जाल

2014 से पहले 30 वर्षों तक भारत के केवल 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध थी, मगर मोदी सरकार के आने के बाद 10 वर्षों में 16 नए शहरों को मेट्रो की सुविधा प्रदान की गई और लगभग 700 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रेल लाइन का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्युष कंठ का दावा है कि मोदी 3.0 आने के बाद, 2025 तक 27 नए शहरों में मेट्रो रेल सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी और 2500 किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. आगरा, भोपाल, इंदौर, मेरठ, नवी मुंबई, पटना और सूरत में मेट्रो रेलवे नेटवर्क का निर्माण बहुत तेज गति से किया जा रहा है. औरंगाबाद, भावनगर, कोयंबटूर, गोवहाटी, गोरखपुर, जामनगर, जम्मू, कुशीकोट, प्रयागराज, रायपुर, राजकोट, श्रीनगर, वडोदरा, वाराणसी, विजयनवाड़ा, विशाखापटनम और वारंगल में भी, आने वाले समय में मेट्रो रेल नेटवर्क का जाल बिछाया जाएगा. प्रत्युष कंठ का दावा है कि मेट्रो रेल लाइन नेटवर्क के आंकड़े में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और कुछ वर्षों में अमेरिका को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना है.

विदेशों में भी भारतीय मेट्रो से ली जा रही है मदद

मार्च 2023 के बीच भारत और बहरीन के बीच 2 अरब डॉलर का एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था. अब बहरीन में मेड इन इंडिया मेट्रो रेल के परिचालन की शुरुआत की जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल, बहरीन के लिए 2 चरणों में 4 मेट्रो लाइन का निर्माण करेगी. दिल्ली मेट्रो इस्राइल के अवीव में मेट्रो रेल के निर्माण के लिए बिड प्रक्रिया में शामिल हो रही है. डीएमआरसी ने 2021 में बांग्लादेश मेट्रो परियोजना को सुचारु ढंग से चलाने में सहायता कर चुकी है और वर्तमान में ढाका के 3 मेट्रो कॉरीडोर का सुचारु रूप से परिचालन कर रही है. इंडोनेशिया के जकार्ता के मटरों संचालन में भी डीएमआरसी ने अहम भूमिका निभाई है.

मोदी सरकार के अंतर्गत, वर्तमान में देश की 27 शहरों में, लगभग 905 किलोमीटर पर मेट्रो का परिचालन हो रहा है. दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, नागपुर, कानपुर और पुणे में मेट्रो रेल की सेवाएं उपलब्ध हैं. 2004 से लेकर 2014 तक सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 20 शहरों में मेट्रो चल रही है. 2014 से पहले मेट्रो रेल लाइन वैकल्पिक हुआ करती थी, और सिर्फ 209 किलोमीटर थी लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद 657 किलोमीटर हो गई है. अगर किलोमीटर के आधार पर देखा जाए तो पहले मेट्रो लाइन केवल 1.74 किलोमीटर बन रही थी, आज वह 6 किलोमीटर बन रही है.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्युष कंठ का कहना है कि मोदी सरकार के पहले सिर्फ 28 लाख लोग मेट्रो में सफर करते थे, आज 1 करोड़ से भी ऊपर लगभग हर वर्ग के लोग मेट्रो का प्रयोग अपने काम पर जाने के लिए करते हैं. मोदी सरकार के पहले वार्षिक बजट सिर्फ 5800 करोड़ था जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बजट को बढ़ाकर कुल 23,114 करोड़ है, जो बजट में लगभग चार गुना बृद्धि है. इसके साथ ही पहले मेट्रो प्रोजेक्ट 520 किलोमीटर स्वीकृत हुए थे, वह मोदी सरकार में 739.5 किलोमीटर हैं. नागपुर मेट्रो पहला ऐसा मेट्रो है जिसका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया है.

(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)

Tags: Metro project, Narendra modi, PM Modi

Source link

Jan News
Author: Jan News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

  • digitalconvey
  • https://buzz4ai.com/
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल