• best news portal development company in india
  • sanskritiias

शुभमन ने तीसरे नंबर पर ठोका दूसरा शतक, सवाल उठाने वालों की जुबान पर जड़ दिया ताला, रोहित की भी सेंचुरी

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक ठोक दिया है. गिल ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए यह शतक बनाया. इसके साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन आलोचकों की जुबान पर ताला जड़ दिया, जिन्होंने उनके तीसरे नंबर बैटिंग करने के फैसले पर सवाल उठाए थे. शुभमन गिल का यह तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए दूसरा शतक है. ओवरऑल यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है.

मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को 218 रन पर समेट दिया. इसके बाद बारी आई भारतीय बैटिंग की. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक बनाए. इसके बाद तीसरे नंबर के बैटर शुभमन गिल की बारी आई. शुभमन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और शतक ठोक दिया.

24 घंटे में 4 क्रिकेटरों ने खेला 100वां टेस्ट; एक ने मारी बाजी, 2 रहे सुपर फ्लॉप, चौथे का रहा कैसा प्रदर्शन, जानें

24 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 72.99 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 137 गेंद पर शतक पूरा किया. उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. यह शुभमन का 25वां टेस्ट मैच है. उन्होंने इन 25 मैचों में 4 बार शतक बनाया है. इनमें से दो शतक तो इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में आए हैं.

रोहित से दोगुनी रफ्तार से आए गिल के रन
शुभमन ने अपनी इस पारी को किस अंदाज में बढ़ाया, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वे बैटिंग करने उतरे तब रोहित शर्मा 47 के स्कोर पर खेल रहे थे. जब शुभमन ने शतक पूरा किया तब रोहित का स्कोर 100 रन था. यानी जिस दौरान रोहित ने अपने स्कोर मे 53 रन जोड़े, उस दौरान शुभमन ने 100 रन बना डाले. यानी शुभमन ने अपने कप्तान से करीब दोगुनी रफ्तार से रन बनाए. शुभमन गिल ने जब शतक पूरा किया तब भारत का स्कोर 1 विकेट पर 262 रन हो चुका था. वह इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त लेने की तैयारी कर चुका है.

यशस्वी बने नए सिक्सर किंग, 9 टेस्ट में लगाए जितने छक्के, उतने विराट-युवराज पूरे करियर में नहीं लगा पाए

रोहित शर्मा का 48वां शतक
शुभमन गिल से ठीक पहले रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 154वीं गेंद पर 100 रन का आंकड़ा छुआ. रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 5 छक्के जमाए. यह रोहित शर्मा का 12वां शतक है. ओवरऑल करियर की बात करें तो यह रोहित शर्मा का 48वां शतक है. रोहित ने वनडे मैचों में 31 और टी20 मैचों में 5 शतक बनाए हैं.

Tags: India Vs England, Rohit sharma, Shubman gill

Source link

Jan News
Author: Jan News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

  • digitalconvey
  • https://buzz4ai.com/
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल