• best news portal development company in india
  • sanskritiias

Lok Sabha Election 2024: 4 और 6 के फेर में फंसा बीजेपी-TDP गठंबधन, चंद्रबाबू नायडू आज फिर करेंगे जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंथन

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीडीपी-जनसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गुरुवार देर रात तक चर्चा हुई. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना संस्थापक पवन कल्याण गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. यहां अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीट बंटवारे को लेकर लंबी चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि टीडीपी की 6 वर्षों बाद एनडीए गठबंधन में वापसी तय हो गई है. बस बीजेपी के साथ आंध्र में सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है.

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. वहीं सूत्रों ने बताया कि बीजेपी यहां 6 संसदीय सीटों पर लड़ना चाह रही है, जबकि चंद्रबाबू नायडू भगवा दल के लिए केवल 4 सीटें-राजमुंदरी, तिरूपति, राजमपेट और अराकू छोड़ने को तैयार हैं. चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि बीजेपी और जनसेना को मिलाकर 6 सीटें दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर का दाम 100 रुपये हुआ कम, महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट

खबर है कि चंद्रबाबू नायडु और पवन कल्याण आज एक फिर बीजेपी नेताओं से मिलेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद गठबंधन और सीट बंटवारे का ऐलान भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- रूपर्ट मर्डोक हैं कि मानते नहीं… 92 साल की उम्र में की छठी सगाई, रूसी महिला पर हारे दिल

बता दें कि अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जनसेना पार्टी ने पहले ही टीडीपी से हाथ मिला लिया है और चाहती है कि बीजेपी भी इस गठबंधन में सहयोगी बने, ताकि राज्य की सत्ता से वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी को बेदखल किया जा सके. जनसेना खुद एनडीए की घटक है. वहीं टीडीपी नेताओं का कहना है कि गठबंधन बनाने में अब और देरी फायदेमंद नहीं होगी, क्योंकि चुनाव करीब आ रहे हैं और कोई भी अस्पष्टता पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को भ्रमित कर सकती है.

4 और 6 के फेर में फंसा बीजेपी-TDP गठंबधन, चंद्रबाबू नायडू आज फिर करेंगे जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंथन

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि ओडिशा का सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) भी एनडीए में शामिल हो सकता है. बीजेपी और बीजेडी के नेता इस गठबंधन को अंतिम रूप देने की कगार पर हैं. दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को अलग-अलग बैठकें कीं, जिससे इस संभावना को और बल मिला. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: BJP, Chandrababu Naidu, Lok Sabha Election, TDP

Source link

Jan News
Author: Jan News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

  • digitalconvey
  • https://buzz4ai.com/
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल