Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians IPL 2024 के आठवे मुकाबला में Sunrisers Hyderabad 277 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाये। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अबतक के इतिहास का 277 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
इस मैच में हैदराबाद के खिलाडियों का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा।
मैच में 1st Inning हैदराबाद की और से Mayank Agarwal और Travis Head ओपनिंग Batsman थे। Mayank Agarwal ने 13 गेंदों में 11 रन बनाये वहीँ Travis Head 24 गेंदों में 62 रन बनाकर कैच आउट हो गए। Abhishek Sharma ने 23 गेंदों में 64 बनकर कैच आउट हो गए। Aiden Markram 28 गेंदों में 48 बनकर नाबाद रहे और Heinrich Klaasen 34 गेंदों में 80 बनकर नाबाद रहे।
इसी के साथ Sunrisers Hyderabad ने कुल 277 रनों का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर बनाया। जिसे Mumbai Indians चेस नहीं कर पाई।
Mumbai Indians का शुरुवाती 12 ओवरों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन Mumbai Indians अपने गिरते हुए wickets रोक पाई। जिस वजह से Mumbai Indians को हर का सामना करना पड़ा।
इस मैच में Mumbai Indians के खिलाडियों का स्कोर कुछ इस प्रकार रहा।
Rohit Sharma 12 गेंदों में 26 रन बनाकर out, Ishan Kishan 13 गेंदों में 34 रन बनाकर out, Naman Dhir 14 गेंदों में 30 रन बनाकर out, Tilak Verma 34 गेंदों में 64 रन बनाकर out , Hardik 20 गेंदों में 24 रन बनाकर out, Tim David 22 गेंदों 42 रन बनाकर नाबाद और Romario Shepherd 6 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद।
