अहमदाबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर शानदार जीत दर्ज की। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली।
