• best news portal development company in india
  • sanskritiias

भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में हत्या

ढाका। भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को यहां यह घोषणा की। खान ने संवाददाताओं से कहा, भारत में लापता हुए आवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, अभी तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, हत्या में शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी। द डेली स्टार की खबर के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने 56 वर्षीय सांसद की हत्या के संबंध नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मंत्री ने शव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, हम आपको जल्द ही हत्या के मकसद की जानकारी देंगे। मंत्री के मुताबिक, भारत की पुलिस मामले में सहयोग कर रही है।
खबर के मुताबिक, तीन बार के सांसद और आवामी लीग के कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनार इलाज के लिए 12 मई को भारत एक निजी दौरे पर गए थे। उत्तर कोलकाता के बरानगर थाने में 18 मई को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। समाचार पोर्टल वने यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद की मौत पर हैरानी और दुख प्रकट किया है। अनार जेनाइदह-4 संसदीय क्षेत्र से आवामी लीग के सांसद थे। गृहमंत्री ने कहा, जेनाइदह एक सीमावर्ती इलाका है, जहां अपराध दल बहुत अधिक है। अनार यहां के स्थानीय सांसद थे। घटना उस वक्त हुई, जब वह उपचार के लिए भारत गए थे। हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, उनकी वहां हत्या हुई है।

Kapil Kumar
Author: Kapil Kumar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

  • digitalconvey
  • https://buzz4ai.com/
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल