• best news portal development company in india
  • sanskritiias

सीबीआई ने नीट-यूजी मामले में प्राथमिकी दर्ज की, गुजरात ने एजेंसी को सौंपी जांच

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक संदर्भ के आधार पर रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। पेपर लीक के दावों की जांच की मांग को लेकर छात्रों द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और अदालतों में याचिकाएं दायर किए जाने के बीच यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने एजेंसी को दी गई एक शिकायत में आरोप लगाया है कि परीक्षा आयोजन के दौरान कुछ राज्यों में ैकुछ छिटपुट घटनाएंै हुईं। शिकायत अब प्राथमिकी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि मामले को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सीबीआई ने विशेष दल गोधरा और पटना रवाना किए हैं, जहां पुलिस ने प्रश्नपत्र लीक के मामले दर्ज किए हैं।
इस बीच, गुजरात सरकार ने भी रविवार को एक अधिसूचना जारी करके मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ए के राकेश ने आठ मई को गोधरा तालुका पुलिस थाने में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित अन्य अपराधों से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले को सीबीआई को सौंपने की अधिसूचना जारी की। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी गुजरात और बिहार में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए इन मामलों की जांच अपने हाथ में लेने की योजना बना रही है।
सीबीआई ने यह कदम मंत्रालय द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद उठाया है। यह मांग प्रदर्शन कर रहे छात्रों के एक वर्ग द्वारा की जा रही थी। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से अभ्यर्थियों, संस्थानों और बिचौलियों द्वारा कथित अनियमितताओं के सम्पूर्ण पहलुओं की व्यापक जांच करने का अनुरोध किया है, जिसमें षड्यंत्र, धोखाधड़ी, अभ्यर्थी की जगह किसी और के परीक्षा में बैठने, विश्वासघात और साक्ष्यों को नष्ट करना शामिल है।
अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा के आयोजन से जुड़े लोक सेवकों की संभावित भूमिका और पूरे घटनाक्रम एवं बड़ी साजिश भी जांच के दायरे में होगी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक नया मामला दर्ज किया है।

Kapil Kumar
Author: Kapil Kumar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

  • digitalconvey
  • https://buzz4ai.com/
  • marketmystique
  • digitalgriot
  • buzzopen

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल