बिजनौर। शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने बेटे को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया। इस बेटे की शादी महज 7 महीने पहले ही हुई थी, वहीं दो हफ्ते पहले दूसरे जवान बेटे की मौत भी बीमारी के चलते हो चुकी है। कालोनी के लोग हत्या की वारदात पर दु:ख जता रहे हैं, वहीं लोगों में हत्यारोपी पिता के प्रति रोष भी व्याप्त है। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।क
कहा जाता है कि जब तक पिता का साया सिर पर हो तो बेटे का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता, लेकिन ये भी कहावत सत्य है कि शराब जो चाहे, इंसान से वो करा देती है। शराब का नशा जब सिर चढ़ता है तो इंसान हैवान बन जाता है और उस घटना को अंजाम दे देता है, जिसकी कल्पना सपने में भी मुश्किल होती है। ऐसा ही मामला कोतवाली थाना शहर क्षेत्र की आवास विकास कालोनी के आगे स्थित काशीराम कॉलोनी से सामने आया है।
पुलिस के अनुसार कांशीराम कॉलोनी के चतर सिंह और उसके बेटे अक्षय के बीच शराब के नशे में अक्सर बहस होती रहती थी। रविवार/सोमवार मध्य रात्रि भी इन दोनों के बीच बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी कि शराब के नशे में धुत चतर सिंह ने अपने कलेजे के टुकड़े अक्षय को चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल अक्षय को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं हत्यारोपी चतर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अक्षय की 7 महीने पहले ही शादी हुई थी और वह मजदूरी करके अपनी जीविका चला रहा था।
बदनसीबी की दास्तान बताया गया है कि बीमारी के चलते चतर सिंह ने दो सप्ताह पहले ही अपना जवान बेटा खो दिया था। इस मौत के दु:ख से परिवार ठीक से उबर भी नहीं पाया था कि घर से एक और बेटा चला गया। इस बार बेटे की मौत का कारण और कोई नहीं बल्कि उसी का पिता बना।
