BPSC Recruitment Exam: बिहार के सरकारी स्कूलों में टीचर के पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की बेहतरीन अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने वालों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने एक अहम नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के तहत जिन उम्मीदवारों ने BPSC TRE 3.0 के लिए आवेदन किए हैं, वे एक बार फिर से भरे हुए आवेदन फॉर्म को चेक कर लें कि आपका फोटो और हस्ताक्षर क्लियर दिख रहा हो. अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकते हैं.
बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाने वाली है. जिन उम्मीदवारों का अपलोड किया गया फोटो या हस्ताक्षर आवेदन फॉर्म स्पष्ट नहीं है, तो उन्हें डॉक्यूमेंट्स या साक्ष्य केंद्र के अधीक्षक के पास जमा करना होगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. साथ ही नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवारों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरा भरना होगा. भरें
और निर्धारित स्थान पर अपना फोटोग्राफ और राजपत्रित अधिकारी द्वारा वेरिफाई रंगीन फोटोग्राफ को चिपकाना होगा.
उम्मीदवारों को निर्धारित स्थान पर हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करना होगा.
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक के सामने दो वेरिफाई रंगीन फोटो, एक एडमिट कार्ड पर चिपकाना होगा और एक अपने पास रखें.
परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड ले जाना न भूलें.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के मिलान करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने दिया जाएगा.
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा.
उम्मीदवार घोषणा पत्र को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा दो फेज में होगी
बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती के तीसरे फेज की परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाएगी.
पहली पाली की परीक्षा- सुबह 9:30 से 12 बजे तक
दूसरी पाली की परीक्षा- 2: 30 से 5 बजे तक
ये भी पढ़ें…
IIT से पढ़ाई करने का सपना नहीं हो सका पूरा, तो अब मिल रहा है काम करने का मौका
EPFO, ESIC में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, पाएं यहां बेहतरीन सैलरी
.
Tags: Admit Card, BPSC, BPSC exam
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 12:51 IST
