नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा था. दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपना शतक 154 गेंदों में पूरा किया. रोहित शर्मा ने इस पारी के साथ ही सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
दरअसल, रोहित शर्मा ने एक ओपनर के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 4 शतक पूरे कर लिए हैं. ऐसा सिर्फ भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ही कर सके थे. उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 4 शतक लगाए थे. अब रोहित ने भी कुछ ऐसा कर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए एक और शतक लगा देंगे वह 5 शतक के साथ टॉप पर पहुंच जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए केएल राहुल, विजय मर्चेंट और मुरली विजय भी 3-3 शतक लगा चुके हैं.
कुलदीप ने रचा इतिहास, भारत के लिए झटके सबसे तेज 50 विकेट, साथी का तोड़ा रिकॉर्ड
रोहित ने पूरे किए 48 शतक
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां जबकि इंटरनेशनल करियर का 48वां शतक पूरा किया. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट में 12, वनडे 31 और टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक हो गए है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक जड़ने वाले 11 वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 10 खिलाड़ी 48 शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इतने शतक लगा चुके हैं. द्रविड़ के नाम 48 शतक हैं.
बेन स्टोक्स ने किया शिकार
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 162 गेंदों में 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. सीरीज के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 62वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित अपना विकेट दे बैठे. इस तरह रोहित दूसरे दिन के खेल का पहला शिकार हुए.
.
Tags: India Vs England, Rohit sharma, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 12:50 IST
