हाइलाइट्स
JMM और भाजपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम तय!
सरफराज JMM से, BJP से हरिहर महापात्रा हो सकते हैं उम्मीदवार.
रांची. झारखंड में कांग्रेस के धीरज साहु और बीजेपी के समीर उरांव का राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसे लेकर आगामी 21 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना है और इसके लिए 11 मार्च तक नामांकन करने की अंतिम तिथि है. इस बीच खबर आ रही है कि झारखंड से बीजेपी की ओर से मुंबई के बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा राज्यसभा उम्मीवार हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की तरफ से सरफराज अहमद जबकि BJP की तरफ से बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर रसीद फॉर्म खरीद लिया है. बता दें, सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर 22023 को अपने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने आर्थिक मुश्किलों से जूझ रही एयरलाइंस स्पाइसजेट को 1100 करोड़ रुपए का निवेश कर नई जिंदगी दी थी. इससे पहले साल 2016 में भी महापात्रा राज्यसभा चुनाव लड़ा था मगर वे कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार कपिल सिब्बल से चुनाव हार गए थे.
बता दें कि हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति महापात्र मुंबई स्थित महापात्र यूनिवर्सल लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं. इस कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हरिहर महापात्रा के पास बिजनेस का 16 साल से अधिक समय का अनुभव है. उन्होंने MBA की पढ़ाई की है. उनकी कंपनी महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर, रियल एस्टेट और रिटेल जैसे कई तरह के बिजनेस करती है.
प्रीति महापात्रा को राजनीति से खासा लगावा है. उन्होंने साल 2016 में उन्होंने बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा का चुनाव भी लड़ा था और कांग्रेस के कपिल सिब्बल को चुनौती दी थी. हालांकि वह इस चुनाव में हार गई थी. चुनावी हलफनामे में अपनी नेट वर्थ के बारे में खुलासा करते हुए प्रीति ने 23 करोड़ की संपत्ति की बात कबूली थी. साथ ही उनके ऊपर 6 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. चुनाव की वजह से उनकी खूब चर्चा हुई थी.
.
Tags: Jharkhand BJP, Jharkhand Politics, JMM, Rajya Sabha Elections, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 11:09 IST
